Saturday, May 9, 2020

कया मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है?

 क्या मोबाइल से online पैसे कमाया जा सकता है ?
ऐसे तो बहुत से तरीके मेह्जुद हैं जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Online पैसे कमा सकते हैं. इनमें से आपको बहुत से online ऐसे तरीके मिल जायेंगे जो की दावा करते हैं उनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इन सभी तरीकों में से बहुत से असल में काम ही नहीं करते हैं. वहीँ ऐसे बहुत ही कम तरीके आपको मिलेंगे जिससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं.
चूँकि आज के technology वाला युग में सभी के पास SmartPhones जरुर होते हैं. वहीँ लोगों को पता ही नहीं होता है की वो इन Apps से पैसे कैसे कमाए ? कैसे वो इनका इस्तमाल आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

Mobile से Online पैसे कैसे कमाए

एक समय था जब पुरे phone market में Symbian Os और iOS का ही राज था. लेकिन जब से Andorid Os को Mobile Os के तोर पर इस्तमाल किया जाने लगा, तब से आपको कोई दूसरा Os वाला फ़ोन देखने को शायद ही मिले.
आज के समय में हर 20 व्यक्ति में आपको 14 के पास Andorid Phone देखने को मिल जायेगा. वहीँ इनकी संख्या विकसिल देश जैसे की भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा है. अब यदि में आपसे कहूँ की आप भी अपने Android Phone का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं, तो क्या आप मुझे विस्वास करेंगे ?

1 Rewarding paying apps से

चूँकि android Os एक open source platform होता है इसलिए इसमें बहुत से app developers जो की लगातार बहुत से बढ़िया free और premium apps Google Play Store में upload करते रहते हैं.
वहीँ इन्ही apps में से कुछ apps users को tasks complete करने के पैसे भी प्रदान करते हैं. इसके अंतर्गत आते हैं कुछ apps जो की users को survey पूर्ण करने के पैसे देते हैं, वहीँ कुछ नए apps playstore से download करने के भी पैसे प्रदान करते हैं.
एक उदाहरण में आपको देना चाहूँगा, वो है mCent App. यह एक ऐसा app है जो की users को pay करता है नए apps को try करने के playstore से. वह इसमें एक referral program भी है जो की आपको कुछ referral के पैसे प्रदान करती है जब आप किसी को refer करते हैं.
एक users आसानी से यहाँ से Rs.110 तक कमा सकते हैं जब वो कोई apps download करते हैं mCent के इस्तमाल से. इस पैसे से आप अपने mobile को recharge कर सकते हैं.

2 Blogger App के इस्तमाल से

Blogger Service को Google प्रदान करता है. वहीँ इस service के इस्तमाल से आप आसानी से Free Blog बना सकते हैं. वहीँ Blogger की Free Andorid App भी मेह्जुद है.
ये बहुत ही अच्छी खबर है क्यूंकि आपको computer की जरुरत ही नहीं पड़ेगा आप सभी कार्य को अपने mobile से ही कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उसे monetize भी कर सकते हैं Google Adsense के मदद से. जिससे आप कमाई कर सकते हैं.
वहीँ अगर आप थोडा दिमाग लगायें तब आप पाने affiliate और referral links को भी promote कर सकते हैं. वहीँ सबसे अच्छी बात ये की आप चाहें तो multiple blogs बना सकते हैं. बस आपको ऐसे niches का चुनाव करना होगा जिसे की लोग ज्यादा search करते हैं.

3 WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आपको 91% Android Phones में Whatsapp installed हुए मिल जायेंगे. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये अभी के समय का सबसे प्रसिद्ध messaging app है.
वहीँ WhatsApp की एक बहुत ही बढ़िया feature है WhatsApp Groups जिसमें आपको एक समान सोचने वाले users मिल जाते हैं, वहीँ यहाँ पर आप अपने affiliated products के links पोस्ट कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से affiliate commision प्राप्त कर सकते हैं.

4 Apps जैसे की Mobikwik, Paytm, Freecharge से पैसे कैसे कमाएं

इन सभी apps का आप इस्तमाल जरुर से आप अपने mobile recharge करने के लिए किये होंगे. वहीँ इसमें सबसे बढ़िया बात ये है की इन apps में बहुत बार आपको बढ़िया recharge offers देखने को मिलते होंगे.
वहीँ काफी बार आपको इससे अच्छे cashback भी प्राप्त हो जाते हैं. वहीँ कभी कभी आपको free coupons और vouchers भी प्राप्त हो जाते हैं जिन्हें की एक user चाहे तो redeem कर सकते है food outlets, movie theatres इत्यादि में.
अब सवाल उठता है की इनसे पैसे कैसे कमाया जाये. इसका जवाब है की यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति या कोई दोस्त का recharge कर देते हैं, इस app के द्वारा और अपने credit/debit card के द्वारा. वहीँ recharge होने पर आप उनसे अपने पैसे ले सकते हैं.
लेकिन इसके साथ ही आपको भी cashback प्राप्त हो जाता है जो की असल में आपकी कमाई है. ऐसा करने से आपको कोई loss नहीं होता है, उल्टा आप इससे अच्छे पैसे कमा लेते हैं.

5 Facebook app और Page manager app से पैसे कमा सकते हैं

जैसे की WhatsApp हो गया, Facebook app भी ऐसा ही एक app है जिसे की अक्सर users अपने andorid phone में इस्तमाल करते हैं. वहीँ इसमें आप अपने affiliate products के links को share कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
बस जरुरत है तो एक बढ़िया Facebook Page की जिसमें की आप regularly contet डालते रहें.
वहीँ आप cross promotion से भी इससे पैसे
सकते हैं. वहीँ यदि कोई brand आपसे contact करे तब भी आप उनसे sponsorship ले सकते हैं जिसमें आपको उनके products को अपने Facebook Page में publish करना होता है.

6 चीज़ों की बिक्री कर पैसे कमा सकते हैं

बहुत से Apps जैसे की OLX, Quikr इत्यादि हैं जिसका इस्तमाल कर आप अपने चीज़ों को बेच सकते हैं वहीँ उसके लिए पैसे भी कमा सकते हैं.
ये apps पूरी तरह से free होती हैं install करने के साथ साथ इस्तमाल करने के लिए भी.
आप चाहें तो अपने पुराने इस्तमाल किये हुए चीज़ों को इसपaर बेच सकते हैं या अपने किसी रिश्तेदार के चीज़ों को भी, वहीँ साथ में आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं.
ये थी कुछ ऐसे तरीके जिनका इस्तमाल आप अपने Mobile से online पैसे कमा सकते हैं. बस आपको बताये गए तरीकों को सही तरीके से इस्तमाल करना होग इसमें समय लग सकता है लेकिन रिजल्ट आप जरुर प्राप्त होगा.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्या Mobile से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Mobile से पैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post Mobile से Online पैसे कैसे कमाए in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाये

Digital या Online Marketing क्या होता हैं और इसकी शुरुवात कैसे करे

दोस्तों आप लोग marketing का नाम तो सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन क्या आप सब Digital aur Online Internet Marketing क्या होता हैं जानते है . यदि जानते है तो ठीक है, यदि नहीं जानते है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है. एक तरह से आप इसे digital marketing और Online Internet marketing का complete tutorial कह सकते है.
Digital marketing क्या होता हैं ?
अपने product  को online internet  के माध्यम से global market में लोगो तक पहुंचना का ही एक तरीका है जिसमे आप mobile  और computer जैसे digital equipment के द्वारा अपने product या brand  को globally promote कर सकते है. इसी को हम digital marketing या online internet marketing के नाम से जानते है. जिस प्रकार से हम यदि offline advertising को leaflet, paplets,Poster, banner के द्वारा promote करते है, ठीक उसी प्रकार से online internet marketing या digital marketing भी किया जाता है. दोनों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचना होता है. लेकिन digital marketing के द्वारा आप कम लागत में global market तक पहुंच सकते है.

Digital या online marketing कैसे करते हैं?

आजकल तो बड़े बड़े राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने पार्टी की प्रचार के लिए digital aur online internet marketing का सहारा ले रही है, और सफल भी हो रही है. तो आइये जानते है की इस digital aur online internet marketing के द्वारा किस-किस प्रकार से advertising कर सकते है.

1- Display Advertising

इस प्रकार के advertise में हम अपने प्रोडक्ट को 10-20 सेकंड की video या gif image या banner ads बना कर उसमे अपने प्रोडक्ट को highlight करके advertising करते है.

2- Blogging Ads

जब प्रोडक्ट का विज्ञापन किसी blog पर आता है. जो उस ब्लॉग पोस्ट के keyword से related होता है, या उस user के द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट से यूजर के इंटरेस्ट का पता उसके browser के cache से कर लिया जाता है, और यूजर को विज्ञापन दिखाया जाता है तो ब्लॉग्गिंग विज्ञापन कहलाता है.
आप blog के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है. यह फ्री blog भी हो सकता है या paid blog भी हो सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस जरुरत है इसे updated रखने की.

3- Text Ads

जब किसी blog या वेबसाइट पर image या video की जगह केवल text display कराया जाता है तो इसे text ads कहा जाता है.

4- SEO or Search Engine Optimization

Search engine optimization को ही शोर्ट में SEO कहते है. यदि आपका कोई blog या वेबसाइट है या कोई ecommerce website है तो आप उसे serp (search engine result page) के first  पेज पर लाने के लिए जो method use करते है उसे ही SEO कहा जाता है. blog या ecommerce website के लिए traffic का एक बड़ा जरिया search engine ही होता है. यह फिलहाल दो प्रकार के होते है. on page seo और दूसरा off page seo होता है.

5- Sponsored Search

आप लोग किसी वेबसाइट को search engine में search करते है तो उस वेबसाइट से सम्बंदित अन्य वेबसाइट serp के first result के ऊपर दिखता है, जिसके एक कोने में ad लिखा रहता है. वह ad लिखा हुआ रिजल्ट sponsored serach प्रोडक्ट होता है.

6- Social media marketing

जब आप किसी social media जैसे Facebook, twitter linkedIn, Instagram, का यूज़ करते है तो आप देखते होंगे की timeline पर कुछ user friendly विज्ञापन दिखाता है. जो यूजर के browsing cache  और search history के आधार पर display करता है. यदि आप social media के द्वारा विज्ञापन करते है तो इसे आप फिल्तर  की मदद से आप gender और age  को सेट कर सकते है. यह advertising  सबसे सस्ता और effective होता है. Facebook एक बहुत ही बढ़िया marketing प्लेटफॉर्म है. जिसके द्वारा आप अपने target audience तक बहुत ही सस्ते और effective  तरीके से पहुंच सकते है.
Digital marketing की दुनिया में यदि आप ने twitter को अनदेखा कर दिया तो आप बहुत बड़ी गलती कर गए. इस समय twitter पर 299 million से भी ज्यादा यूजर है. और प्रतिदिन बहुत से यूजर इस पर जुड़ रहे है. तो यह digital marketing के लिए facebook की तरह ही बेहतर प्लेटफॉर्म है.

7- Mobile Ads

मोबाइल ads में आप यूजर के मोबाइल पर सीधे sms भेजवा सकते है. या यूजर यदि smartphone यूज़ करता है तो उसके mobile screen  पर सीधे ही ads display करा सकते है.
8- Email marketing or Email ads
इसके द्वारा आप अपनी product की जानकारी image, video या gif में या html में सीधे customer के पास उसके email के inbox में भेज देते है. जिससे sell और ट्रैफिक बढ़ जाती है.
9- Chat ads
जब किसी social media  के chat का यूज़ करके आप अपने product  की जानकारी customer तक पहुंचाते है तो इसे chat ads कहा जाता है.
Internet marketing के और भी बहुत से तरीके है. मार्किट में बहुत से ऐसे tool मिल जायेंगे जिसके द्वारा आप अपने customer को target  कर सकते है. कुछ ओर तरीके
Floating Ads
Web banner Ads
Frame Ads
Pop-Up/ Pop under Ads
Expanding Advertising
Trick banner
अब आप समझ गए होंगे की digital aur internet marketing क्या होता हैं और इसे कैसे किया जाता है. और क्यों सभी national  और multi national कंपनी इसे इस्तेमाल कर रहे है. यदि यह post आप लोगो को पसंद आया तो इसे FacebookGoogle+Twitter पर जरुर शेयर करे.

ई – ग्राम स्वराज पोर्टल मोबाइल एप्प 2020 (डाउनलोड)

आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. और इस दौरान मोदी जी ने स्वामित्व योजना का लांच किया, इसके साथ ही मोदी जी ने एक अधिकारिक पोर्टल एवं मोबाइल एप्प का भी लांच किया है. जिसका नाम ‘ई – ग्राम स्वराज’ है. इस पोर्टल एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से उम्मीदवार भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट की लिंक एवं मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप इस लेख के अंत तक बने रहिये.
ई – ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल एप्प के लांच की जानकारी 
पोर्टल का नाम ई – ग्राम स्वराज पोर्टल
मोबाइल एप का नाम ई – ग्राम स्वराज मोबाइल एप्प
लांच की तारीख 24 अप्रैल, 2020
लांच किया गया प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा
पोर्टल अधिकारिक लिंक egramswaraj.gov.in
लाभार्थी देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
संबंधित विभाग पंचायती राज मंत्रालय
कैंपेन का नाम ग्राम स्वराज अभियान, सबका साथ सबका विकास


ई – ग्राम स्वराज मोबाइल एप्प को डाउनलोड कैसे करें (How to Downloade Gram Swaraj Mobile App) 
ई – ग्राम स्वराज मोबाइल एप्प को एंड्राइड फोन में सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक ये है. इस लिंक पर क्लिक करके आप एप्प को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं. एक बार आपके फोन में यह एप्प इनस्टॉल हो जाये, इसके बाद आप इसमें खुद को लॉग इन कर इस एप्प का उपयोग कर सकते हैं. इस एप्प की मदद से आप राज्य के आधार पर पंचायतों की सभी रिपोर्ट और जानकारी को देख सकते हैं, और साथ ही उसकी फिजिकली एवं वित्तीय आधार पर प्रगति की जानकारी भी चेक कर सकते हैं.

ई – ग्राम स्वराज पोर्टल में लॉग इन कैसे करें (How to Login ine Gram Swaraj Portal)
ई – ग्राम स्वराज अधिकारिक पोर्टल में उपयोगकर्ताओं के लिए लॉग इन विकल्प प्रदान किया गया है. इस वेबसाइट के होम पेज में पहुँचने के बाद दाईं ओर आपको इसमें लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके इसमें लॉग इन हो सकते हैं. जब आप इस पोर्टल में लॉग इन हो जाते हैं, तो इसके बाद पंचायत की सामान्य रिपोर्ट की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य का और फिर अपनी पंचायत के नाम का चयन करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे इन्टर करके आप संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ई – ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल एप्प की विशेषताएं (e Gram Swaraj Portal and Mobile App Features)
  • पोर्टल एवं एप्प का उद्देश्य :- इस पोर्टल एवं मोबाइल एप्प को लांच करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग, प्रोग्रेस रिपोर्टिंग एवं कार्य – आधारित एकाउंटिंग में बेहतर पारदर्शिता लाना है.
  • कैंपेन का मुख्य उद्देश्य :- इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में देश की पंचायती राज्य सरकार एक नया कैंपेन ‘ग्राम स्वराज अभियान, सबका साथ सबका विकास’ शुरू करने जा रही हैं. इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य सभी गरीबों एवं उनक लिए सरकार द्वारा शुरू की ग पहलों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना एवं समाजिक सद्भाव को प्रोत्साहित करना है.
  • प्राप्त की जाने वाली जानकारी :- इस पोर्टल एवं मोबाइल के जरिये सभी भारतीय पंचायत रिपोर्ट और उसकी प्रोफाइल की जानकारी के लिए एक्सेस किया जा सकता है.
  • सभी भारतीय पंचायत रिपोर्ट की जानकारी :- इस पोर्टल एवं मोबाइल के जरिये सभी भारतीय पंचायत रिपोर्ट की जानकारी के लिए एक्सेस किया जा सकता है.
  • पंचायती राज संस्थानों का विकास :- इस पोर्टल को लांच करनका मुख्य कारण है, सभी पंचायती राज संस्थानों की सभी ई – गवर्नेंस योजनाओं एवं पहलों को मजबूती एवं आसानी से लागू करना, जिससे कोई भी उम्मीदवार इस पोर्टल में एक्सेस करके उसे जो भी जानकारी की आवश्यकता उसे हैं वह प्राप्त कर सके.
  • मोबाइल एप्प :- इस एप्प की मदद से आप राज्य के आधार पर पंचायतों की सभरिपोर्ट और जानकारी को देख सकते हैं, और साथ ही उसकी फिजिकली एवं वित्तीय आधार पर प्रगति की जानकारी भी चेक कर सकते हैं. यह एप्प 4 एमबी है और इसका वर्तमान वर्शन 1.0 है, जोकि आवश्यकता पड़ने पर कुछ समय बाद 4.5 भी किया जा सकता है.


         इस प्रकार कोई भी उम्मीदवार पंचायत से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ई – ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल एप्प में एक्सेस कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.